Department of Health (DoH) ने जारी किया अलर्ट
ऐसा माना जा रहा है कि भारत में बनाई जाने वाली चार cough and cold medicines की वजह से Gambia में कई बच्चों की मृत्यु हो गई है। अभी फिलहाल इस बाबत जांच चल रही है। Department of Health (DoH) ने शुक्रवार को इस बाबत एडवाइजरी जारी की है।
न करें इस्तेमाल
बताते चलें कि मंत्रालय ने सभी से अपील की है कि जिन लोगों ने भी इन प्रोडक्ट को खरीदा है या उनके पास है वह इसे इस्तेमाल ना करें। अगर इस्तेमाल के बाद किसी तरह की परेशानी हो रही है तो तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें।
इन दवाओं के सेवन के बाद 66 बच्चों की मृत्यु हो गई है
ऐसा माना जा रहा है कि अफ्रीका के Gambia में इन दवाओं के सेवन के बाद 66 बच्चों की मृत्यु हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है। हालांकि, भारत में इसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और फैक्ट्री पर ताला लगा दिया गया है। इनके नाम Promethazine oral solution BP, Kofexmalin baby cough syrup, Makoff Baby और MaGrip n Cold है।