अभी-अभी अबू धाबी ने अपने अमीरात 2 जून से 1 सप्ताह के लिए आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसकी सूचना आज रविवार को जनसंपर्क में जारी कर दिया है. इसके लिए अबू धाबी पुलिस और सारे संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है.
#BREAKING: #AbuDhabi travel restrictions start from Tuesday and will last one week #CoronavirusPandemic https://t.co/8p3IaGQJFF pic.twitter.com/N9FkBF2ALy
— Arab News (@arabnews) May 31, 2020
2 जून अर्थात मंगलवार से 1 सप्ताह के लिए अबू धाबी, ऑल इन, ऑल दफरा प्रवेश और निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसकी जानकारी अबू धाबी मीडिया ऑफिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए भी दिया.
जारी किए गए प्रतिबंधों में सारे लोगों को ग्रुप के बारे में सूचना दी गई हैं और केवल स्पेशल परमिट के साथ अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े क्षेत्रों से लोगों को ही यात्रा करने की परमिशन होगी. ट्रांसपोर्ट माल ढुलाई के लिए जारी रहेंगे लोगों इलाज के लिए अंदर बाहर जा सकेंगे.GulfHindi.com