खुशखबरी: सऊदी अरब में ठीक होने का आंकड़ा लगातार काफी तेजी से ऊपर जा रहा है और आज 3559 लोगों के ठीक होने की संख्या लगभग आज रिकॉर्ड किए गए नए मामलों से दोगुनी. ठीक होने के आंकड़े सऊदी अरब में रह रहे सऊदी अरब के नागरिक और प्रवासियों के लिए एक हिम्मत देने वाला बल है.
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोविड-19 के आंकड़े जारी किया इसमें 1877 नए मामले आए हैं वही 3559 लोगों के ठीक होने की भी पुष्टि हुई है.
इसके साथ ही सऊदी अरब में आज मौत का आंकड़ा ने नया रिकॉर्ड पार किया और कुल 23 लोगों के कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि हुई.
सऊदी अरब में अब कुल मिलाकर 85261 मामले हैं जिस में 64742 लोगों के ठीक होने की पुष्टि की जा चुकी है और 503 लोगों का देहांत हो चुका है.
GulfHindi.com