पूरी खबर एक नज़र,
- अबू धाबी से बांग्लादेश जा रही थी फ्लाइट
- जांच के आदेश
अबू धाबी से बांग्लादेश जा रही थी फ्लाइट
भारतीय Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने Air Arabia flight के एक मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 6 जून को Ahmedabad airport पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
बताते चलें कि फ्लाइट 3L-062, 6 जून को बांग्लादेश के Chittagong से अबु धाबी जाने के लिए निकली थी। लेकिन बीच में ही इंजन में खराबी आ गई।
मामले की होगी जांच
जिसके बाद तुरंत फ्लाइट क्रू ने मदद की मांग की। तुरंत फ्लाइट को Ahmedabad Airport पर सुरक्षित उतारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) के साथ मिलकर DGCA मामले की जांच करेगी।