10 दिन के लिए quarantine होने की जरूरत नहीं पड़ेगी

 

अबू धाबी ने ओमान और कतर को ‘green’ countries की लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि कतर और ओमान से आने के बाद आपको 10 दिन के लिए quarantine होने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपका पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव है। 

 

96 घंटे पहले तक के पीसीआर रिजल्ट अगर नेगेटिव होना चाहिए

 

यात्रा शुरू होने के 96 घंटे पहले तक के पीसीआर रिजल्ट अगर नेगेटिव है तो आपको 10 दिन का क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। बशर्ते की आप ग्रीन कंट्री से आते हों। अबू धाबी पहुंचने के बाद आपका एयरपोर्ट पर पीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने तक आपको सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। 

 

ग्रीन कंट्रीज की पहली लिस्ट 23 दिसंबर को निकाली गई थी। जिसे 9 जनवरी को अपडेट किया है जो कि इस प्रकार है : 

 

-Brunei

 

-China

 

-Hong Kong

 

-Isle of Man

 

-Kuwait

 

-Macao

 

-Mauritius

 

-Mongolia

 

-New Caledonia

 

-New Zealand

 

-Oman

 

-Qatar

 

-Sao Tome and Principe

 

-Saudi Arabia

 

-St Kitts and Nevis

 

-Taipei

 

-Thailand

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment