सऊदी महिलाओं के लिए transportation programme लेकर आया है
Human Resources Development Fund ने सऊदी महिलाओं के लिए transportation programme लेकर आया है। लोकल दैनिक के मुताबिक अभी तक इसमें 10,000 महिलाओं को जोड़ा जा चुका है।
बस किराए में 80% छूट दी जाती है
इसमें महिलाओं को बस किराए में 80% छूट दी जाती है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाली कामकाजी महिलाएं को सुरक्षित, आरामदेह सफर प्रदान करने के लिए इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है और इस दौरान काम के लिए सफर में आने वाले खर्च के बोझ को कम करने के लिए यह काफी मददगार होगा।
जॉब के लिए प्रोत्साहन करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है
साथ ही महिलाओं को जॉब के लिए प्रोत्साहन करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है। Ministry of Transport के द्वारा licensed कंपनियों के द्वारा ही यह सुविधा प्रदान की जा रही है। अभी फिलहाल इस प्रोग्राम को Riyadh, Mecca, the Eastern Province, Madinah, Tabuk, Asir, Qassim, Hail, Jazan, Najran, Al Jawf और Al Baha में चलाया जा रहा है।