संयुक्त अरब अमीरात में लोन लेकर अपना घर बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को अबू धाबी सरकार की तरफ से एक नई पहल की घोषणा की गई है। बताया गया है कि सरकार की तरफ से ऐसे अमिराती के लिए रियायत वाली स्कीम की शुरुआत की जाएगी जिसकी मदद से उन्हें Dh500,000 टॉप अप दिया जाएगा। यानी कि उन्हें करीब 1 करोड़ रुपए का टॉप अप मिलेगा।
,
किन लोगों को मिलेगी यह मदद?
ऐसे अमीराती जो लोन अपना घर बना रहे हैं वह इस पहल के तहत Dh500,000 के टॉप अप सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। Dh1.75 million के लोन पर यह सहायता दी जाएगी जिससे वो और भी बेहतर तरीके से अपने भवन का निर्माण करा सकें।
इसका लाभ वही उठा सकते हैं जिन्होंने Adha’s Housing Loan Programme में Dh1.75 million का लोन लिया है। आवेदक की मासिक आय कम से कम Dh30,000 होनी चाहिए। जिन लोगों ने लोन ले लिया है और अभी तक अपना भुगतान करना शुरू नहीं किया है वह भी पहला का लाभ उठा सकते हैं।