नियमों को किया जा रहा है टाइट
सभी देशों में कोरोना वायरस को लेकर तरह के नियम लागु किए जा रहे हैं और पहले से लागु नियमों को टाइट किया जा रहा है। अबु धाबी में भी सामाजिक समारोह की संचालन क्षमता को कम किया जा रहा है। अबु धाबी की Emergency, Crisis and Disasters Committee ने कहा है कि Green Pass protocol को मनना काफी जरुरी है।
यह नियम हो चुके हैं लागु
साथ ही आप ध्यान रखें कि किसी भी सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए आपका पीसीआर टेस्ट नेगेटिव होना अनिवार्य है। किसी भी wedding ceremonies, funerals और family gatherings में शामिल होने के लिए अधिकतम क्षमता 60 प्रतिशत है। घर के आयोजनों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते।
वहीँ घर में सामाजिक समारोहों में 30 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। बाहरी कार्यक्रम में 150 लोग उपस्थित हो सकते हैं। सभी लोगों को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। इस बाबत अधिकारीयों की निगरानी सभी पर रहेगी। यह सभी नियम 27 दिसंबर से लागु भी हो चुके हैं। एहतियात बरतना अनिवार्य है।