कई सारे नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं
रविवार 17 January से Abu Dhabi में प्रवेश के लिए कई सारे नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने इस बात की जानकारी दी है और वह 17 से लागू हो जाएंगे।
इन पर नहीं होगा नियम लागू
यह नियम सभी निवासी और प्रवासियों के लिए अनिवार्य होगा। लेकिन national vaccination programmes में vaccine लेने वाले और Phase III vaccine clinical trials के volunteers पर यह नियम लागू नहीं होगा।
साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि जो नियमों का पालन नहीं करेगा उन्हें जुर्माना भरना होगा।
48 घंटे के भीतर की कोरोना पीसीआर रिपोर्ट अपने पास रखनी होगी
बता दें कि नियम के अनुसार यात्रा के 48 घंटे के भीतर की कोरोना पीसीआर रिपोर्ट अपने पास रखनी होगी, इसकी पहली समय सीमा 72 घंटे थी।
जो भी 4 दिन से अधिक रुकेगा उसके लिए प्रवेश के चौथे दिन पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। जो यात्री 8 या 8 दिन से अधिक रुकेंगे उन्हें आठवें दिन को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।