वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करता है तो जुर्माना तय
अबू धाबी पुलिस ने दिशा निर्देश देते हुए बताया है कि जो भी वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करता है उस पर Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही Four black points भी दिए जाएंगे।
कार में बैठे हरेक शख्स को सीट बेल्ट लगाना होगा
वहीं वाहन चालक के अलावा कार में बैठे हरेक शख्स को सीट बेल्ट लगाना होगा उन पर भी Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा। यह ध्यान में रखे कि radar monitoring system के द्वारा आप पर नजर रखी जाती है। ऐसे में कोई भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।
हादसों में गंभीर रूप से बीमार होने से बचाता है सीट बेल्ट
इस नई तकनीक के माध्यम से पुलिस आसानी से seat belt और mobile phone violations की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। सीट बेल्ट लगाना आपको हादसों में गंभीर रूप से बीमार होने से बचाता है।