सोशल मीडिया के जरिए जारी किया गया अलर्ट
अबू धाबी पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए वाहन चालकों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस का यह कहना है की फॉग के दौरान विजिबिलिटी में कमी आती है जिसके कारण वाहन चालकों को सड़क पर खास सावधानी बरतनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि ऐसी स्थिति में अलग-अलग स्थान पर स्पीड लिमिट में बदलाव किया जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक इनफॉरमेशन बोर्ड पर स्पीड लिमिट अंकित रहता है
पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि इलेक्ट्रॉनिक इनफॉरमेशन बोर्ड पर स्पीड लिमिट अंकित रहता है जिससे वाहन चालक आसानी से जान सकते हैं कि उस सड़क पर कितनी स्पीड में वाहन चलाना है। मंगलवार को अबू धाबी में तापमान 37ºC से लेकर 35ºC रह सकता है।
अधिकारी ने बताया है कि आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। समय-समय पर हल्की सी लेकर मध्य हवाएं चलती रहेंगी। अगर इस दौरान आप कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो खास सावधानी बरतें।