एक नजर पूरी खबर
- अबू धाबी रेस्त्रां गैस विस्फोट UPDATE
- मरने वालों की संख्या हुई 3, कई घायल
- श्रीलंका के दूतावास ने दी जानकारी
श्रीलंका के एक दूतावास ने सोमवार को अबू धाबी के एक रेस्तरां में गैस विस्फोट के बाद अपनी जान गंवा दी। दरअसल दो दिन पहले अबू धाबी में एक रेस्त्रां में गैस रिसाव के चलते हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे। ऐसे में घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनमें से एक व्यक्ति जोकि गंभीर रूप से घायल था उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था वहीं आज उनकी दोपहर में मौत हो गई।
बता दे इससे पहले, फिलीपीन दूतावास ने विस्फोट में दो फिलिपिनो के मारे जाने की पुष्टि की थी। शहर के शेख राशिद बिन सईद रोड पर हुए विस्फोट में अब तक तीन निवासियों के मारे जाने की सूचना है।
.@ADPoliceHQ is dealing with an explosion caused by a gas connection in a restaurant on Sheik Rashid Bin Saeed Road. Cases of minor and moderate injuries are being treated in hospital.
— مكتب أبوظبي الإعلامي (@ADMediaOffice) August 31, 2020
श्रीलंकाई मिशन के अधिकारियों को अपुष्ट सूचना मिली थी कि उनके दो नागरिकों की जान चली गई। सत्यापन के लिए अस्पताल जाने पर, वे इस बात की पुष्टि करने में सक्षम थे कि एक श्रीलंकाई का निधन हो गया है और दूसरा आईसीयू में उपचार प्राप्त कर रहा है।GulfHindi.com