एक नजर पूरी खबर

  • अबू धाबी रेस्त्रां गैस विस्फोट UPDATE
  • मरने वालों की संख्या हुई 3, कई घायल
  • श्रीलंका के दूतावास ने दी जानकारी

abu-dhabi-restaurant-gas-leak-blast-update-death-toll-climbs-to-3

श्रीलंका के एक दूतावास ने सोमवार को अबू धाबी के एक रेस्तरां में गैस विस्फोट के बाद अपनी जान गंवा दी। दरअसल दो दिन पहले अबू धाबी में एक रेस्त्रां में गैस रिसाव के चलते हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे। ऐसे में घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनमें से एक व्यक्ति जोकि गंभीर रूप से घायल था उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था वहीं आज उनकी दोपहर में मौत हो गई।

abu-dhabi-restaurant-gas-leak-blast-update-death-toll-climbs-to-3

बता दे इससे पहले, फिलीपीन दूतावास ने विस्फोट में दो फिलिपिनो के मारे जाने की पुष्टि की थी। शहर के शेख राशिद बिन सईद रोड पर हुए विस्फोट में अब तक तीन निवासियों के मारे जाने की सूचना है।

श्रीलंकाई मिशन के अधिकारियों को अपुष्ट सूचना मिली थी कि उनके दो नागरिकों की जान चली गई। सत्यापन के लिए अस्पताल जाने पर, वे इस बात की पुष्टि करने में सक्षम थे कि एक श्रीलंकाई का निधन हो गया है और दूसरा आईसीयू में उपचार प्राप्त कर रहा है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.