एक नजर पूरी खबर
- बहरीन में दर्ज हुए कोरोनावायरस के 367 नए मामले
- नहीं हुई आज एक भी मौत दर्ज
- 250 लोगों ने ठीक होकर की घर वापसी
बहरीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 कोरोनोवायरस के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि आज कोरोना के 367 नए मामलों की पुष्टी की गई है। वहीं आज 250 लोगों ने ठीक होकर घर वापसी की है।
Out of 9992 COVID-19 tests carried out on 2 September 2020, 367 new cases have been detected among 87 expatriate workers, 277 new cases are contacts of active cases, and 3 are travel related. There were 250 recoveries from #COVID19, increasing total recoveries to 49645 pic.twitter.com/t4emL0L2Oz
— وزارة الصحة | مملكة البحرين 🇧🇭 (@MOH_Bahrain) September 2, 2020
बता दे नए 277 मामलों में से 87 प्रवासी श्रमिकों शामिल है। जोकि बीते दिनों में मिले सक्रिय मामलों के संपर्क थे, और तीन यात्रा संबंधी थे। वहीं आज देश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जोकि अपने आप में एक बड़ी उपल्बधि है।
मंत्रालय ने बताया कि 2 सितंबर को कुल 9,992 कोविड-19 परीक्षण किए गए, जिसके तहत कुल कोरना जांच के मामलों की संख्या 49,645 हो गई है।GulfHindi.com