यात्रा को लेकर दी गई है जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा को लेकर एक नई जानकारी दी गई है। रविवार को Abu Dhabi Police Traffic and Patrol Directorate के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मंगलवार 13 फरवरी को अबू धाबी में कामगारों को ट्रांसपोर्ट करने वाली बसों और भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है।
किन स्थानों पर नहीं होगी एंट्री की अनुमति?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई स्थानों पर एंट्री की अनुमति नहीं होगी। जैसे कि Sheikh Zayed Bridge, Sheikh Khalifa Bridge, Amsefah Bridge, और Al-Muktaar Bridge पर इन वाहनों के प्रवेश पर एंट्री लगा दी गई है।
कहा गया है कि सभी सड़क पर पुलिस को रखा जाएगा और स्मार्ट सिस्टम की मदद से ट्रैफिक की देखभाल की जाएगी। यह पाबंदी 12 फरवरी 2024 के दोपहर 12 बजे से लेकर 11:59pm 13 फरवरी तक लागू होगा।
इन वाहनों को मिली है छूट
इस बात की जानकारी दी गई है कि इनमें से कुछ वाहनों को छूट दी गई है जैसे कि public hygiene companies और logistic support vehicles पर पाबंदी लागू नहीं होगी।