संयुक्त अरब अमीरात में भारी वाहनों को लेकर एक अपडेट जारी किया गया है जिसे बताया गया है कि यूएई नेशनल डे के मौके पर भारी वाहनों के एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। अबू धाबी Integrated Transport Centre के द्वारा इस बात की जानकारी दी जा रही है कि UAE National Day celebrations के आस पास भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
शुक्रवार को ट्विटर के जरिए दी गई जानकारी
अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार 29 नवंबर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि UAE National Day celebrations के आस पास अबू धाबी में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। यह कहा गया है कि 53rd National Day के मौके पर Abu Dhabi, Al Ain और Zayed City में ट्रक और भारी वाहनों के एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
यह बताया गया है कि यह बैन 2 और 3 दिसंबर, यानी कि सोमवार और मंगलवार को लागू रहेगा। कर्मचारियों को भी इस मौके पर 4 दिन की छुट्टी मिल रही है। इस मौके पर fireworks से लेकर कई तरह के इवेंट का आयोजन किया जाएगा।