लगने लगा है कि स्थिति फिर से दोहराने की तैयारी में है
Corona वायरस के कारण पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। वैक्सीन आने के बाद ऐसा लग रहा था कि अब स्थिति में सुधार होने को है लेकिन अब लगने लगा है कि स्थिति फिर से दोहराने की तैयारी में है। फिर से सारे बॉर्डर्स बंद किए जा रहे हैं और यात्राओं पर पाबंदी लगाई जा रही है। फिर से वायरस के खिलाफ नए नए निर्देश दिए जा रहे हैं।
सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर Dh3,000 का जुर्माना लगेगा
अबू धाबी की लोकल अधिकारियों ने वायरस के खिलाफ दिशा निर्देश दिए हैं। Bus commuters को याद दिलाया जा रहा है कि सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर Dh3,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। Public transport bus पर एक एक सीट छोड़कर बैठने का आदेश दिया गया है।
एक एक सीट छोड़कर ही बैठे
The Integrated Transport Centre (ITC) के हवाले से कहा गया है कि इस बाबत जगह-जगह पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को बताया जा सके कि एक एक सीट छोड़कर ही बैठे। हर सीट को लाल कलर से मार्क कर लिखा गया है कि ‘Do not sit here; fine Dh3,000’ हर बस को यात्रा के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। GulfHindi.com