दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं एलन मस्क, जिनके बारे में तो सबको पता है. लेकिन, क्या आप दुनिया की सबसे अमीर फैमिली के बारे में जानते हैं. इस फैमिली की लग्जरी लाइफ के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं.
आलीशन महल जो हजारों करोड़ रुपये का है और कारों की संख्या इतनी जो किसी बड़े से बड़े शोरूम में भी नहीं होतीं. फैमिली में जितने मेंबर नहीं, उससे ज्यादा तो कारें खड़ी हैं. वह भी सब के सब लग्जरी मॉडल वाली कारें.
ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि इस फैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट के अलावा करीब 700 लग्जरी कारें और एक याट है, जिस पर गोल्फ तक खेला जा सकता है. हम बात कर रहे हैं अबु धाबी की रॉयल फैमिली की, जिसे अल नयन फैमिली के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया की सबसे अमीर फैमिली है, जिसकी कुल नेट वर्थ फरवरी, 2024 तक 25,33,113 करोड़ रुपये आंकी गई. यह रकम एलन मस्क की कुल संपत्ति 14,87,360 करोड़ रुपये से भी कहीं ज्यादा है.
इस रॉयल हाउस के एंट्री गेट पर 35 मीटर का गुंबद बना है.
4 हजार करोड़ का है घर
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रेसीडेंट और हेड ऑफ स्टेट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नयन की फैमिली का दुनियाभर में हजारों तरह का निवेश है. उनके घर की कीमत ही 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा 700 लग्जरी कारों का काफिला भी इस फैमिली के पास है. इस काफिले में कुछ रेयर मॉडल भी हैं. इसके अलावा 8 प्राइवेट जेट भी हैं. इस महल का नाम है कस्र अल वतन, जो 3.80 लाख वर्गफुट में बना हुआ है. इसके दरवाजे पर 37 मीटर चौड़ा गुंबद बना हुआ है.
इस रॉयल हाउस की कीमत करीब 4 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है.
दुनियाभर में हैं प्रॉपर्टी
रॉयल पैलेस के अलावा इस फैमिली के पास दुनियाभर में खरीदी गई प्रॉपर्टीज हैं. पेरिस में चैट्यू डी बैलॉ, यूके में कई प्रॉपर्टी होने की वजह से शेख खलीफा को ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ कहा जाता है. इस फैमिली ने दुनियाभर में निवेश भी किए हैं. इसमें एलन मस्क की कंपनी SpaceX और रिहाना की लॉजरी कंपनी Savage X का नाम भी शामिल है.
इस सुपरयॉट की कीमत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है.
यॉट पर बना है गोल्फ कोर्स
रॉयल फैमिली के पास दुनिया का सबसे बड़ा यॉट भी है, जिस पर बाकायदा गोल्फ कोर्स बना हुआ है. ब्लू सुपरयॉट की लंबाई करीब 591 फीट है, जो जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू से भी ज्यादा है. इसकी कीमत करीब 4,991 करोड़ रुपये है. इस फैमिली के दस्ते में बुगाती, फेरारी, मैक्लॉरेन, मर्सिडीज बेंज और लैम्बोर्गिनी सहित कई कारें हैं.