भारत ने कुवैत जाने के लिए फ्लाइट्स राइट्स में बढ़ोतरी की है। इससे पहले भारत और कुवैत के बीच सप्ताहिक सीटों की संख्या 12 हजार थी लेकिन अब इसमें 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन बढ़ोतरी के साथ ही अब दोनों देशों की एयरलाइंस हर सप्ताह 18 हजार सीटों का इस्तेमाल कर सकेगी।
दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते पर भारत के विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा और कुवैत डीजीसीए के अध्यक्ष शेख हमूद अल-मुबारक ने हस्ताक्षर किए।
गौरतलब है कि ये बढ़ोतरी ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और कुवैत की एयरलाइन ने बहुत पहले ही अपनी-अपनी स्वीकृत सीटों का पूरा इस्तेमाल कर लिया था। आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा, इंडिगो, जजीरा एयरवेज और कुवैत एयरवेज दोनों देशों के बीच प्रतिदिन लगभग 40 उड़ानें संचालित करती हैं। 54 साप्ताहिक उड़ानों के साथ कुवैत एयरवेज सबसे बड़ी ऑपरेटर है, जिसके बाद 36 उड़ानों के साथ इंडिगो दूसरे स्थान पर है।
यात्रियों की बढ़ती मांग की मांग की वजह से कुवैत खासतौर पर दुबई सहित मिडिल ईस्ट के कई अन्य क्षेत्रों की तरह द्विपक्षीय यात्राओं में बढ़ोतरी की मांग कर रहा था। बीते एक साल के भीतर भारत ने थाईलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया और उज़्बेकिस्तान के साथ नए हवाई सेवा समझौते किए हैं।




