धुआं उठने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express) से धुआं उठने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अचानक इस तरह धुआं उठने से चारों तरफ हंगामा मच गया। दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर हुई। यह ट्रेन आगरा जा रही थी। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का ध्यान ट्रेन के कोच नंबर बी-4 के नीचे से उठते धुएं पर गया।
हंगामा और धुवां देखकर नीचे उतर आए यात्री
बताते चलें कि उसके बाद यात्रियों में हंगामा मच गया, लोगों ने सोचा कि ट्रेन में आग लग गया है और तुरंत कोई अनहोनी हो जाएगी। ट्रेन में सवार यात्री हो हल्ला सुन तुरंत नीचे उतर गए। इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गई। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे स्थिति को काबू करने में जुट गए।
दूसरी ट्रेनों को नहीं हुई परेशानी
कहा जा रहा है कि ब्रेक शू जाम होने के बाद ट्रेन की बोगी के पहिए से धुआं निकल रहा था। तुरंत बी-4 कोच को हटाया गया और उसके स्थान पर नया कोच लगाया गया। घटना के कारण स्टेशन पर आने जाने वाली दूसरी ट्रेनों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।