Active Edge Smartwatch: भारतीय मार्केट में धीरे-धीरे स्मार्टवॉच का चलन बढ़ रहा है। कंपनियां बजट रेंज में कई धांसू स्मार्टवॉच ला रही है। अब Amazfit अपनी नई स्मार्टवॉच 16 दिन तक बैटरी लाइफ के साथ जल्द भारत में लांच करेगा।
Active Edge Smartwatch: बिल्ड क्वालिटी मजबूत होगी
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक भारत में यह लॉन्च हो सकती है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon.in द्वारा बेचा जाएगा। इसमें रगेड डिजाइन मिलेगा, जिससे इसकी जो बिल्ड क्वालिटी है, वह मजबूत होगी।
टॉप फीचर दिए जाएंगे
इस Active Edge स्मार्टवॉच में कई टॉप के फीचर दिए जाएंगे, जैसे की 10ATM वाटर रेसिस्टेंस, 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम, 100 से ज्यादा वॉच फेस, 130 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 3 कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होंगे।
हेल्थ रिलेटेड कई फीचर
इसमें हेल्थ से रिलेटेड कई कमाल के फीचर मिलेंगे, जैसे कि हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) और स्ट्रेस डिटेक्शन जैसे फीचर। इसमें 1.32 इंच की TFT स्क्रीन मिलेगी और इसके साथ ही ब्लूटूथ 5.0 LE का भी सपोर्ट मिलेगा।