आधार कार्ड में डीटेल्स बदलाव की तिथि में किया गया है बदलाव
आधार कार्ड में डीटेल्स को अपडेट करने की तारीख में बदलाव किया गया है। अब आधार कार्ड को अपडेट करने की डेट लाइन 14 जून तक तय कर दी गई है। Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा पहले तय की गई यह तारीख 14 मार्च थी लेकिन अब इस तारीख को बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया है।
फ्री में अपडेट किया जायेगा डिटेल
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि सारा डिटेल फ्री में अपडेट किया जायेगा। myAadhaar portal के जरिए आसानी से अपना डिटेल अपडेट कर सकते हैं। बताया गया है कि आधार कार्ड में पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम, एड्रेस सहित दूसरी जानकारियों को अपडेट किया जा सकता है।
इसे आसानी से Common Services Centres (CSC) में भी जाकर 50 रुपए में अपडेट किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाईन डिटेल को अपडेट किया जा सकता है।
इस बात की सलाह दी गई है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बनाया गया है तो Proof of Identity और Proof of Address (PoI/PoA) documents को जरूर अपडेट कर लेना चाहिए।