हज कमिटी ने की स्पेशल घोषणा
मंगलवार को हज कमिटी ने सभी हज यात्रियों के लिए यह घोषणा की है कि उन्हें ट्रांसपोर्ट, हज अरेंजमेंट शुल्क, होम हार्ड वॉलंटियर शुल्क, एयर कार्गो शुल्क, सर्विस प्रोवाइडर और अतिरिक्त हैंडलिंग शुल्क को जमा कर लेना चाहिए। इस बात की जानकारी दी गई है कि पेमेंट स्लिप आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
कहां से डाउनलोड कर सकते हैं पेमेंट स्लिप?
बताते चलें कि तीर्थयात्री पेमेंट स्कूल www.jkshc.org से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर कोई तीर्थयात्री ऑनलाईन पेमेंट करना चाहता है तो वह JK Bank के Application ‘M-Pay’ से आसानी से पेमेंट कर सकता है। अतिथि आता हूं कुछ बात कभी ख्याल रखना होगा कि पासपोर्ट समेत दूसरे ट्रैवल डॉक्यूमेंट पेमेंट स्लिप जमा करने के बाद Deputy Commissioners/ Haj House, Srinagar से प्राप्त कर सकते हैं।
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि जो भी तीर्थ यात्री श्रीनगर में बोर्डिंग या लॉजिंग फैसिलिटी का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं वह केवल 1 हजार रुपए प्रति तीर्थ यात्री ही चुकाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए हर तरह की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।