अदानी ग्रुप के ऊपर रिपोर्ट आने के बाद से शेयर मार्केट में उनके शेयरों को लंबे गोते का सामना करना पड़ा था. देखते ही देखते कई शेयर महज कुछ दिनों में आदि से भी कम कीमत पर पहुंच गए. शेयर बाजार में अदानी ग्रुप के सारे शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
शेयर बाजार के नियम के तहत कंपनी के सर्किट में बदलाव किया गया तब जाकर कहीं प्रतिदिन का सिलसिला अधिकतम 5% पर आकर थमा.
दोबारा से शेयर बाजार के नियामक कंपनी सेबी ने अदानी ग्रुप के चार शेयर के ऊपर लिमिट में बदलाव कर दिया है। अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी विल्मर के सर्किट लिमिट में बदलाव करके 5% के जगह 10% कर दिया गया है।
वही अदानी ग्रुप के शेयर अदानी पावर के सर्किट लिमिट में बदलाव करते हुए सर्किट लिमिट को 5% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है।
अडानी के शेयरों में इस लिमिट बदलाव के वजह से आज लंबी उछाल देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट आने के बाद शेयर के निचले स्तर से अब तक अच्छी खासी रिकवरी लोगों को देखने को मिली है और कई लोगों के लिए गिरे हुए भाव पर खरीदे हुए शेयर मल्टीबैगर भी साबित हुए हैं।
आज शेयर बाजार में अदानी ग्रुप के साथ-साथ यह शेयर भी अच्छा खासा कमाई दे सकते हैं। आज शेयर बाज़ार में 3 बैंक और 2 कंपनी के स्टॉक देंगे ज़बरदस्त मुनाफ़ा. मार्केट खुलने से पहले Target Price Experts ने बताया