Suzlon Energy के Share आज शुरुआती दौर में ही अच्छे खासे लुढ़क गए हैं. कंपनी के शेयर जहां 80.7.1 रुपए पर पिछले ट्रेडिंग सेशन में बंद हुए थे वही आज बाजार खुलने के साथ शेयर के भाव 81.40 तक पहुंचे इसके बाद लगातार गिरावट का दौर शेयर में अभी तक जारी है.
2% से ऊपर टूटा सुजलॉन का शेयर.
आज के बाजार में कंपनी के शेयर 2% से ज्यादा टूटकर 78.57 के भाव तक पहुंच गए. मौजूदा समय में कंपनी के मार्केट कैपिटल 1.08 लाख करोड रुपए है. पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर के रूप में मशहूर होने वाला हाल का यह शेयर निवेशकों के लिए अच्छा खासा ध्यान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अंबानी के रिलायंस पावर में चल रही है तेजी।
दूसरी ओर अनिल अंबानी के नेतृत्व में दौड़ रही कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड आज अपर सर्किट लग चुकी है और शेयर के मौजूदा भाव 34.42 रुपए है। इसके पीछे का मुख्य कारण अदानी पावर के द्वारा रिलायंस पावर के पावर प्लांट को 3000 करोड रुपए के डील में खरीदारी वाले सौदे को लेकर माना जा रहा है।
पावर प्लांट 600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट है जिसे ऐसा बताया जा रहा है कि अडानी जल्दी एक्वायर कर सकते हैं। नागपुर में स्थित यह प्लांट अगर अदानी खरीदने हैं तो मौजूदा कर्ज का भर काम होगा और अंबानी को अन्य कंपनियों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।