भारत में Adventure bikes की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। युवाओं में KTM 390 Adventure, CFMoto 450MT का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में अब Hero का भी नाम शामिल होने जा रहा है जो कि जल्द ही Xpulse 421 को लॉन्च करने वाला है।

कब लॉन्च किया जाएगा यह मोटरसाइकिल?
बताते चलें कि इस मोटरसाइकिल को मार्च 2026 में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें आइडल स्टेप अप डिजाइन हो सकता है। इस बाइक को Dakar Rally expertise का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इस मोटरसाइकल में USD forks, monoshock, wire-spoke wheels, दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिया जाएगा।
इस मोटरसाइकल में 450cc single-cylinder liquid-cooled engine, 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। TVS Apache RTX 300 और the BMW F 450 GS के कारण इस फील्ड में कंपीटिशन बढ़ा है। TVS के द्वारा दोनों मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया है।





