Riyadh Air जल्द ही विमानों का संचालन भारतीय एयरलाइन Air India और IndiGo के साथ मिलकर करने वाला है। एयरलाइन की फ्लीट में narrow-body A321 neos और wide-body B787-9 Dreamliners भी शामिल होने वाले हैं। इसकी मदद से यात्रियों को आवागमन में आने वाली परेशानियों से छूट मिल सकेगी।

इस साल के अंत तक Riyadh Air शुरू कर सकते हैं विमानों का संचालन
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि इस साल के अंत तक Riyadh Air सऊदी और भारत के बीच विमानों का संचालन शुरू कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय मार्केट में विस्तार के लिए एयरलाइन की पार्टनरशिप Air India और IndiGo के साथ होगी।
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार सऊदी में काम करते हैं ऐसे में उनकी बढ़ती संख्या को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए यह बेहतर तरीका है। एयरलाइन के अनुसार Air India और IndiGo एयरलाइन का भारतीय मार्केट में अच्छी पकड़ है। ऐसे में यह पार्टनरशिप उनके लिए विस्तार के नए रास्ते खोलेगी। इससे भारतीय कामगारों के पास भी सऊदी यात्रा के लिए अतिरिक्त विकल्प होंगे और वह बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे।





