बुधवार को Beirut में भारतीय दूतावास के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। भारतीय यात्रियों के लिए लेबनान यात्रा को लेकर अपडेट जारी किया गया है। अभी हाल ही में लेबनान में कई डिवाइस जैसे कि पेजर आदि में धमाके हुए हैं।
भारतीय यात्रियों के लिए दूतावास ने जारी किए निर्देश
बताते चलें कि दूतावास ने 1 अगस्त 2024 अपने बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक निबान यात्रा न करने की सलाह दी गई है। मौजूदा स्थिति के अनुसार भारतीय नागरिक को यात्रा में खतरा का सामना करना पड़ सकता है।
दूतावास ने अपने बयान में बताया है कि सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान से वापस लौट आना चाहिए। अगर कोई भारतीय नागरिक लेबनान से वापस लौटने में किसी भी कारण से असमर्थ हो तो उसे खास सुरक्षा बरतनी चाहिए।
यहां कर सकते हैं संपर्क
Beirut में भारतीय दूतावास से संपर्क के लिए cons.beirut@mea.gov.in और the emergency phone number +96176860128 से संपर्क कर सकते हैं।