सऊदी में उमराह को लेकर एक नई अपडेट जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि इस नाम पर कई पाकिस्तानी सऊदी में प्रवेश कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उम्र के नाम पर कई पाकिस्तानियों को सऊदी में एंट्री करते हुए पाया गया है।
भीख मांग कर करने लगते हैं गुजारा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जो उमराह वीजा पर सऊदी चले आते हैं और फिर वापस नहीं लौटते हैं। सऊदी में ही भीख मांग कर अवैध तरीके से अपना गुजारा करने लगते है।
भिखारियों को उमराह के नाम पर भेजने का आरोप
दरअसल इस मामले में पाकिस्तान के ही न्यूज़पेपर Express Tribune में यह खबर छापी गई है कि सऊदी हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि उमराह वीजा पर पाकिस्तान के भिखारियों को भेजना बंद नहीं किया गया तो इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले पर काबू करने के लिए पाकिस्तान के Ministry of Religious Affairs के द्वारा “Umrah Act,” इंट्रोड्यूस करने का फैसला लिया गया है जिसकी मदद से इस तरह के मामले को काबू किया जा सकेगा। साथ ही ट्रैवल एजेंसियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी।