ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप वॉटर हीटर खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर ऑफर जारी है जिसका लाभ उठाकर काफी कम कीमत में नया वॉटर इमर्सन रॉड खरीद सकते हैं। दरअसल, अमेजन की तरफ से DigiSmart 2000 Watts Water Proof/Shock Proof Immersion Water Heater पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है और इसे 5 में से 3.9 स्टार सहित 1,435 ratings दी गई है।
क्या है DigiSmart 2000 Watts Water Proof इमर्सन की खासियत?
इसकी खासियत की बात करें तो इसे Stainless Steel Heating Element से बनाया गया है जिससे रस्टिंग की परेशानी नहीं आती है। यह वाटर प्रूफ है। इसमें शॉक प्रूफ प्लास्टिक हैंडल दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक हीटर पर heavy duty Nickle Coating दी गई है। किसी तरह की परेशानी गाइडेंस के लिए 9999427599 पर कॉल कर सकते हैं।
क्या है इसकी कीमत?
इस इमर्सन रॉड की कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P.: ₹999 दी गई है। इसपर 57% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹429 हो जाती है। वहीं ₹149 की ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं।
DigiSmart 2000 Watts Water Proof Immersion Water Heater