Indian Worker Accident in UAE Khorfakkan में रविवार को भयानक हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन कामगारों को लेकर जा रही बस पलट गई। इसमें सभी भारतीय कामगार सवार थे। घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया। शारजाह पुलिस के द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है लेकिन कितने लोग घायल हुए हैं इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
शहर में प्रवेश के जस्ट पहले ही हुआ हादसा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि शहर में प्रवेश के जस्ट पहले ही यह हादसा हुआ है। Kerala Muslim Cultural Centre (KMCC) के एक सोशल वर्कर Saleem के द्वारा यह कहा गया है कि बस में सभी भारतीय कामगार सवार थे जो कि कंपनी के लिए काम करते हैं।
बताया गया है कि कंपनी का हेडक्वार्टर Ajman में है। । घायल हुए कामगारों को Khorfakkan hospital में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि कामगार अभी फिलहाल बहुत डरे हुए हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि यह हादसा कैसे हो गया।