आपको बता दें ICA ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यूएई रेसिडेंस के लिए अपने परिवार कि परमिट अप्लाई करने का प्रक्रिया प्रकाशित किया है। जहां आप सीधे ica.gov.ae या फिर ICA app के जरिए यह प्रॉसेस पूरा कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी :
1. सबसे पहले रजिस्टर करे
www.ica.gov.ae या ICA app पर अपना username और Password बनाए। आप चाहे तो यूएई पास क्रेडिमेंटल्स भी इस्तेमाल कर सकते है।इस लिंक के जरिए आप अपना यूएई पास पा सकते है।
2. परिवार का फार्म रजिस्टर करें
फार्म रजिस्टर करने के लिए निम्लिखित दस्तावेज upload करे:-
- व्यक्ति के पासपोर्ट और वीसा की कॉपी और एमिरते की आईडी की कॉपी
- अपनी नौकरी से जुड़ी दस्तावेज:- यदि आप सरकारी कर्मचारी, या लेबर कॉन्ट्रैक्ट है तो तनख्वाह की सारी जानकारी देनी होगी। आपको बता दे इसकी रजिस्ट्रेशन फीस Dh 255 है। ध्यान रखे की दस्तावेज जो वेबसाइट पर अपलोड करें वो jpeg या pdf फॉरमैट में हो।
3. यदि एंट्री परमिट के लिए अप्लाई करना है ,वहां ”Residence Permit Issuance Service” चुने और निम्नलिखित दस्तावेज upload करे :-
- पासपोर्ट और वीजा की कॉपी
- एमिरत की आईडी की कॉपी
- सैलरी की प्रमाण पत्र या लेबर कॉन्ट्रैक्ट
- शादी की प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- भारा घर की कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी
इसकी कुल खर्च Dh 306 है और जब आप फार्म सबमिट करेंगे और फीस भी जमा करने के बाद आपको एक परमिट का email आएगा।
4. यदि आप स्टेटस बदलना चाहते है
इसके बाद आपको ‘Change Status’ पर आवेदन करे। जिसके लिए आपको निम्नलखित दस्तावेज देने की जरूरत है:-
- मौजूदा टूरिस्ट वीजा की कॉपी या कैंसलेशन कन्फर्मेशन चिट्ठी की कॉपी
- नई एंट्री परमिट की कॉपी
5. मेडिकल फिटनेस के लिए आवेदन
18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को एक मेडिकल फिट्टनेस जांच के लिए आवेदन करना होगा। यही नहीं एमिरेट्स आईडी और एक health insurance के लिए भी अप्लाई करना होगा जो कि अबू धाबी और दुबई के विसा के लिए अनिवार्य है।
6. वीजा stamping
आपको बता दे यह भी आप ऑनलाइन कर सकते है, केवल निम्नलिखित दस्तावेज जमा करके:-
- एंट्री परमिट कि कापी
- स्टेटस में बदलाव की कापी
- पासपोर्ट की कॉपी वह भी वीजा पेज के साथ
- किराये का घर की कॉन्ट्रैक्ट कॉपी
- शादी की प्रमाण पत्र (दोनों देशों की मोहर के साथ)
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक पासपोर्ट की कॉपी
इसकी सामान्य तौर पर कुल Dh 458 लगता है ।और यदि आपको जल्दबाजी है तो आप सीधे immigration department जाकर उसी वक़्त वीजा स्टाम्प करवा सकते है।GulfHindi.com