Air India Express से यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो नए बैगेज पॉलिसी के बारे में ध्यानपूर्वक विचार कर लेना चाहिए इसके बाद ही यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए। दरअसल अभी फिलहाल ही एयरलाइन के द्वारा चेक इन बैगेज लिमिट को बढ़ा दिया गया है।
Airline ने चेक इन बैगेज लिमिट को बढ़ाया
बताते चलें कि एयरलाइन ने कहा है कि पहले यात्रियों को 20 kg check-in baggage ले कर यात्रा की अनुमति थी जिसे अब बढ़ाकर 30 किलो कर दिया गया है। यानी कि यात्री अब अपने चेक इन बैगेज में 30 किलो का सामान लेकर भी यात्रा कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर यात्री अपने नवजात बच्चे के साथ यात्रा कर रहे हैं तो वह अपने चेक इन बैगेज में 10 किलो एक्स्ट्रा लेकर यात्रा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि केबिन बैगेज का वजन 7 किलो है जिसका साइज 40 cm x 30 cm x 10 cm है। जो यात्री मिडिल ईस्ट और सिंगापुर की यात्रा कर रहे हैं उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
https://x.com/AirIndiaX/status/1882284625101222054?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1882284625101222054%7Ctwgr%5E6abf2a69039702468a4e822cc759077ee333682e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2539246179605366022.ampproject.net%2F2501142147000%2Fframe.html