Air India के द्वारा यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और इसी कड़ी में Artificial Intelligence (AI)-powered feature लॉन्च किया गया है। eZ Booking की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई है। ताकि बेहद ही कम स्टेप्स में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसमें यात्रियों को AI agent की तरफ से मदद मिलेगी।
क्या है eZ Booking?
बताते चलें कि eZ Booking में advanced ‘Agentic AI’ technology का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कॉम्प्लेक्स टास्क को भी बहुत ही आसान तरीके से पूरा किया जाता है। इसमें यात्रियों का समय भी बचता है। बेहद ही कम क्लिक में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
eZ Booking कैसे करता है काम?
इसके इस्तेमाल की बेहद ही आसान प्रक्रिया है। इसमें सबसे पहले ग्राहक जहां जाना चाहते हैं वहां की डिटेल पूछ सकते हैं। इसके बाद AI agent के द्वारा पूरे यात्रा की डिटेल प्रदान करता है। अगर डिटेल्स पसंद नहीं आती है तो उसे चेंज किया जा सकता है। यानी कि AI agent के साथ बात करके या टेस्ट करके यात्रा प्लानिंग कर सकते हैं।