Air India के केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया गया
बुधवार को सोने की तस्करी के मामले Air India के केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया गया है। Customs Preventive Commissionerate की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को Kochi Airport पर गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि Bahrain-Kozhikode-Kochi का केबिन क्रू मेंबर Shafi सोने की तस्करी की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद सतर्क अधिकारियों ने उसके पहुंचते ही हमला बोल दिया।
शर्ट के हैंड स्लीव में छुपाकर लाया था सोना
बताते चलें कि आरोपी ने अपने शर्ट के हैंड स्लीव में सोने का पेस्ट लपेट लिया था और ग्रीन चैनल से गुजर रहा था। उसके पास 1487 grams का सोना बरामद किया गया है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा बुधवार को ही चेन्नई एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों को 6.8 kg सोना बरामद किया गया है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार सोने की कीमत Rs 3.32 करोड़ की होगी। आरोपी AI-347 और 6E-52 विमान से आए थे।