खाड़ी देशों के लिए एयर इंडिया ने विमानों में की कटौती
क्रू और प्लेन शॉर्टेज के कारण एयर इंडिया ने Oman, Dubai, Abu Dhabi, और Qatar के लिए विमानों में कटौती की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Air India ने दिल्ली से दुबई, Muscat, अबू धाबी के लिए साप्ताहिक उड़ानों को कैंसल कर दिया है।
विमानों को अप्रैल के आखिरी सप्ताह से लेकर मई के आखिरी तक कैंसिल कर दिया है। Air India के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।
कौन सी विमानें हुई हैं प्रभावित?
Air India के द्वारा ट्रैवल एजेंटों के लिए जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 29 अप्रैल से लेकर 27 मई तक शनिवार को Delhi-Muscat flight और 30 अप्रैल से लेकर 28 मई रविवार को Delhi-Doha flights की साप्ताहिक उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है।
इसके अलावा 2 मई से लेकर 30 मई तक मंगलवार वाली Delhi-Dubai flight को भी कैंसिल कर दिया गया है। 3 मई से लेकर 31 मई तक बुधवार वाली Delhi-Abu Dhabi flights को भी कैंसिल कर दिया गया है।