POST Office में निवेश कर सकते हैं
Post Office Time Deposits में निवेश लोगों को काफी पसंद आता है क्योंकि यह सुरक्षित होता है। पोस्ट ऑफिस में नई ब्याज दरें 1 April, 2023 से लागू हो चुकी हैं। आप small savings schemes में निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।
बताते चलें कि post office time deposits पर 2 साल के अंदर के स्मॉल सेविंग स्कीम पर 6.9 per cent ब्याज दर मिल रहा है। वहीं POTD के 3 साल के मैच्योरिटी पर 5.5 फीसदी को बढ़ाकर 7 per cent कर दिया गया है।
सरकार ने small savings instruments (SSIs) पर 10-70 bps के ब्याज दरों की बढ़ोतरी की है।
1 year -6.8%
2 year-6.9%
3 year- 7.0%
5 year- 7.5 %
SBI fixed deposits पर मिल रहा है ब्याज दर
इसके अलावा SBI के द्वारा भी फिक्स डिपॉजिट पर बढ़िया ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर जेनरल ग्राहकों को 3% से 7.1% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 50 basis points (bps) extra मिल रहा है। 1 साल से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर 6.8 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 2 साल से लेकर 3 साल से कम के टेन्योर पर 7 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
7 days से 45 days – 3%
46 days से 179 days – 4.5%
180 days से 210 days – 5.25%
211 days से 1 year से कम- 5.75%
1 year से 2 years से कम पर- 6.8%
400 Days (AMRIT KALASH)-7.10%
2 years से 3 years से कम पर- 7.00%
3 years से 5 years से कम पर- 6.5%
5 years से लेकर 10 years तक पर- 6.5%