Air India Express ने नए विमानों के संचालन की घोषणा की है। विमान का संचालन Hindon से Trichy International Airport के लिए किया जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।

कब से शुरू होगा Flights का संचालन?
बताते चलें कि विमानों का संचालन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। फ्लाइट की टाइमिंग की बात करें तो विमान Hindon से 3:20pm में प्रस्थान करेगी और Trichy में 7:45pm में पहुंच जाएगी। दिल्ली और Trichy के बीच बेहतर विमानों के संचालन सेवा के लिए यह सुविधा दी जा रही है।
खासकर जो यात्री जम्मू और कश्मीर के लिए यात्रा कर रहे हैं उनके लिए यह काफी अच्छी यात्रा साबित होने वाली है क्योंकि Hindon जम्मू से कनेक्टेड है। वहीं Perambalur MP Arun Nehru ने कहा है कि एयरलाइन के द्वारा अधिक संख्या में Trichy के लिए विमानों को जोड़ा जाएगा।




