Air India Express का संचालन NCR के दो एयरपोर्ट Indira Gandhi International Airport (DEL) और Hindon Airport (HDO) से किया जाएगा। एयरलाइन के द्वारा Hindon से विमानों का संचालन 1 मार्च 2025 से किया जाएगा। यहां से यात्रियों को डायरेक्ट विमानों का संचालन Bengaluru, Goa, और Kolkata के लिए किया जायेगा।
किस दिन होगा विमानों का संचालन?
एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि विमानों का संचालन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। इसकी मदद से बेहतर कनेक्टिविटी और अफोर्डेविली प्रदान की जाएगी।
कितना लगेगा किराया?
बताते चलें कि बुकिंग की बात करें तो टिकट की बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट सहित बाकी मेजर बुकिंग प्लेटफार्म से कर सकते हैं। वहीं किराए की बात करें तो Hindon–Kolkata के लिए ₹4,400, Hindon–Goa के लिए ₹4,900, Kolkata–Hindon के लिए ₹5,500 और Bengaluru–Hindon के लिए ₹6,000 और Hindon–Bengaluru के लिए ₹6,200 का भुगतान करना होगा। यानी कि यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑनलाईन वेबसाइट से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।