विदेश आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। Air India Express की फ्लाईट ने इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही विमानों का संचालन शुरू होने वाला है। यह लाइन के द्वारा रिलीज निकालकर इस बात की जानकारी बुधवार को दी गई है।
कब से शुरू किया जा रहा है Flights का संचालन?
बताते चलें कि यात्रियों के लिए Flights का संचालन 20 दिसंबर से शुरू किया जायेगा। बताया गया है कि सूरत और पुणे से थाईलैंड के लिए विमानों की सेवा जल्द ही शुरू की जाने वाली है। इसके अलावा Dimapur और Patna के लिए भी घरेलू विमानों की सेवा शुरू की जाएगी। इस बात की जानकारी दी गई है कि Dimapur और Guwahati, Patna, Bengaluru और Hyderabad के बीच दैनिक फ्लाईट की सेवा शुरू की जाएगी।
Air India Express Managing Director Aloke Singh ने कहा है कि साउथ ईस्ट एशिया के लिए विमानों की सेवा का विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है।