लैंडिंग के दौरान पायलट को कुछ अजीब लगा
अब तक कई दफा विमानों में खराबी की समस्याएं आ चुकी हैं और लोगों की जान बाल बाल बचा है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विमान दुबई से भारत के तिरुवनंतपुरम आ रही थी तभी लैंडिंग के दौरान पायलट को कुछ अजीब लगा जिसके बाद उसने मदद मांगी थी।
दुबई से तिरुवनंतपुरम आ रही थी एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान
बताते चलें कि रविवार को इस घटना की जानकारी दी गई है। कहा गया है कि फ्लाइट बिना परेशानी से दुबई से तिरुवनंतपुरम के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। लेकिन जब तिरुवनंतपुरम में फ्लाइट लैंडिंग कर रही थी तब पायलट को असामान्य लगा और उसने तुरंत एटीसी से मदद मांगी।
कहा गया कि कोई गंभीर बात नहीं थी
दरअसल विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड हो गया और किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। बाद में पता चला कि विमान के अगले हिस्से में को पहिया था उसका ऊपरी सतह हट गया था जिसके बाद पायलट को असामान्य लगा था।