मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
अभी फिलहाल सोशल मीडिया का चलन लोगों एक सिर चढ़कर बोल रहा है और लोग नई नई चीजों का इस्तेमाल कर उनका अनुभव लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसमें कोई बुराई भी नहीं है लेकिन अगर आप सावधानी से कोई भी काम नहीं करेंगे तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप यह जानते होंगे कि तकनीक में तेजी से बढ़ोतरी के साथ साथ फ्रॉड की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं।
तमाम तरह की चेतावनी और जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को इस बाबत सचेत किया जाता है लेकिन फिर भी साइबर अपराधी एक कदम आगे ही निकलते हैं। सऊदी में रविवार को Consumer Protection Association (CPA) ने इसी से संबंधित चेतावनी दी है, खासकर उन लोगों को जो Instagram से शॉपिंग करते हैं।
सोशल मीडिया से शॉपिंग पड़ सकता है भारी
दरअसल, मंत्रालय ने कहा है कि यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म है न कि कमर्शियल प्लेटफार्म, इसलिए लोगों को सोच समझकर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहिए नहीं तो फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इससे संबंधित कई तरह की शिकायतें आ चुकी हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लेनदेन फ्रॉड की स्थिति में आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है क्योंकि यहां सुबूतों की कमी रहती है। वहीं आरोपी सोशल मीडिया पर तरह तरह के आकर्षक प्रोडक्ट के साथ लोगों को लूटने की कोशिश करते हैं।