खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालों का सिलसिला जारी है। ऐसे में एतियात के तौर पर लागू किए गए नियमों पर भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों सख्त हो गए है। इसी के तहत आज Air India Express ने ट्वीट कर अबू धाबी से भारत वापसी करने वाले लोगों के लिए एक फरमान जारी किया है।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1295617304055537664
गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में अबू धाबी हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले सभी यात्रियों को COVID-19 पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। परीक्षण प्रस्थान के 96 घंटे के भीतर आयोजित किया जाना चाहिए। इस रिपोर्ट के आधार पर ही क्वारंटाइन की प्रकिया व अवधि तय की जायेगी।
नोट- बता दे एयर इंडिया द्वारा जारी फरमान के मुताबिक यह नियम 21 अगस्त 2020 से लागू रहेगा और सभी यात्रियों को इसका सख्ती से पालन करना होगा।
एक नजर पूरी खबर
- Air India Express ने ट्वीट कर सुनाया फरमान
- भारत में एंट्री करने के लिए दिखानी होगी कोविड टेस्ट रिपोर्ट
- आगामी 21 अगस्त 2020 से लागू होगी
GulfHindi.com