Vande Bharat Mission

रियाद से दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा कर दी गई है। बता दे #VandeBharatMission के चरण 5 में चरण में भारत वापसी की राह देख रहे लोग अब जल्द टिकट बुक करा कर वतन वापसी कर सकते हैं।

बता दे इस बात की सूचना India in SaudiArabia ने ट्वीट दी है। इसके तहत उन्होंने आगामी 25 और 28 अगस्त को रियाद से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली दोने उड़ानों की समय सारणी व departure स्थान का पूरी विवरण भी दिया है

 

बता दे कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से भारी संख्या में लोग खाड़ी देशों में फंस गए है, जिन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

एक नजर पूरी खबर

  • रियाद से दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा
  • India in SaudiArabia ने ट्वीट कर दी फ्लाइट्स की जानकारी
  • List देखकर जल्द बुक कराएं टिकट

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.