भारत आने वाले यात्रियों के लिए Air India Express ने नयी खुशखबरी सुनाई
संयुक्त अरब अमीरात से भारत आने वाले यात्रियों के लिए Air India Express ने नयी खुशखबरी सुनाई है। एयरलाइन ने कहा है कि अरब से भारत के लिए प्रस्थान से पहले RT-PCR tests से छूट दी गई है। लेकिन यह छूट सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज़ ले लिया है।
यात्रियों को भारत में जारी किया गया Covid-19 vaccination certificate issued को Air Suvidha portal (https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration) पर अपलोड करना होगा।
जिन्होंने भारत में वैक्सीन नहीं लिया हैं, उनके लिए क्या है नियम
जिन लोगों ने भारत में वैक्सीन का पूरा डोज़ लिया है यह उनके लिए बड़ी सुविधा की बात है। लेकिन जिन लोगों ने संयुक्त अरब अमीरात में वैक्सीन का डोज़ लिया है उन्हें UAE से भारत जाने के लिए 72 घंटे के अंदर का किया गया पीसीआर टेस्ट का जरूरत होगा। यानि कि ऐसे यात्रियों के पास negative Covid-19 RT-PCR certificate होना चाहिए और उसे एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।