बिना परमिट के काम करता पकड़ाया व्यक्ति
बिना परमिट के काम करना किसी भी कामगार के लिए हानिकारक हो सकता है। समय समय पर जाँच अभियान के द्वारा अधिकारी इस बात की चेकिंग करते हैं कि कहीं बिना परमिट के तो काम नहीं हो रहा है। इसी जांच के दौरान ओमान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि South Al Sharqiyah Governorate में एक व्यक्ति को बिना परमिट के काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
किसी तरह की शिकायत के लिए 80071999 का इस्तेमाल करें
अधिकारीयों ने बताया है कि Wildlife Protection Unit in Al Saleel Natural Park ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो बिना परमिट के काम करता था। पुलिस ने अपील की है कि किसी तरह की शिकायत के लिए 80071999 का इस्तेमाल करें। फिलहाल इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।