मिलेगी बेहतर सेवा
Tata Group-owned Air India ने इस बात की जानकारी दी है कि विमानों की सेवा में विस्तार के लिए सफल कदम उठाए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सहूलियत को देखते हुए विमानों के संचालन का फैसला लिया जाता है।
Air India ने इस बात की जानकारी दी है कि कोच्चि और दोहा के बीच नॉन स्टॉप विमानों के संचालन की सेवा शुरू की जाएगी। रविवार को एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
कब से शुरू हो रही हैं Flights की सेवा?
इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत के कुछ और कतर की दोहा के बीच नॉन स्टॉप उड़ानों का संचालन 23 अक्टूबर 2023 से किया जाएगा। Air इंडिया ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दें। दोनों देशों के बीच डायरेक्ट उड़ानों का संचालन उन्हें सहूलियत प्रदान करेगा।
Flight संख्या AI953 अपने लोकल टाईम 1.30am से प्रस्थान करेगी और दोहा में 3.45am में पहुंचेगी। वहीं रिटर्निंग में विमान 4.45am में दोहा से प्रस्थान करेगी और कोच्चि में 11.35am में पहुंचेगी।