Mid-Size SUVs: इंडियन कार मार्केट में मिड-साइज SUVs वाला सेगमेंट काफी कंपीटेटिव है, इस सेगमेंट की सेल धीरे-धीरे बढ़ रही है और रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में होंडा कंपनी ने अपनी इस सेगमेंट में नई गाड़ी Honda Elevate लांच की है, जिसमें बहुत सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं।
Mid-Size SUVs: Elevate के सेगमेंट फर्स्ट फीचर
होंडा कंपनी की इस मिड-साइज एसयूवी की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 220mm की ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर की जाती है और इसके साथ ही इस सेगमेंट में इस गाड़ी में सबसे ज्यादा बूट स्पेस कैपेसिटी भी इस गाड़ी में ही ऑफर की जाती है, जो कि 458 लीटर की है, यह फीचर इस सेगमेंट में और किसी गाड़ी में ऑफर नहीं किए जाते।
कीमत 11 लाख से शुरू होती है
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख से शुरू होती है, गाड़ी में 1498ccs का इंजन मिलेगा, यह गाड़ी फोर व्हील ड्राइव (FWD) ड्राइव टाइप के साथ आती है, गाड़ी में 16 kmpl की माइलेज मिलेगी और यह गाड़ी 5 सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ ऑफर की गई है।