एक नजर पूरी खबर
- अबू धाबी से इंदौर पहुंचा एयर इंडिया का विमान
- 64 यात्रियों की हुई वतन वापसी
- सभी यात्रियों की कोविड-19 जांच जारी
कोरोनाकाल में खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से 64 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट रविवार को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर उतरी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने उनके आगमन पर COVID-19 के लिए यात्रियों की जांच की।
गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के तहत रविवार रात स्पेशल फ्लाइट अबूधाबी से इंदौर पहुंची। फ्लाइट में कुल 114 यात्री आए हैं। इनमें 64 इंदौर के हैं। सभी की विमानतल पर स्क्रीनिंग की गई।
वहीं इसके बाद बाहर के यात्री अलग-अलग जिलों के लिए रवाना हो गए। ये सभी कोरोना संकट के चलते लंबे समय से विदेश में फंसे हुए थे। सभी यात्रियों को कुछ दिन क्वारेंटाइन होना पड़ेगा।GulfHindi.com