एयर इंडिया फ्लाइट में हुई असुविधा के लिए दी गई जानकारी
दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे हैं एक यात्री ने एयर इंडिया फ्लाइट में हुई असुविधा की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बोर्डिंग के बाद उन्हें पता चला कि जो सेट उन्हें दी गई थी वह टूटी हुई थी। यात्री ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि इस विंडो सीट के लिए उन्होंने 1000 अतिरिक्त रुपए का भुगतान किया था लेकिन रिजल्ट कुछ और निकला।
सोशल मीडिया X के द्वारा जारी किया गया अपडेट
सोशल मीडिया X के द्वारा यात्री ने इस बात की जानकारी दी है कि 4 अप्रैल को DEL से BLR जा रही Air India AI512 के window seat (22A) के लिए अतिरिक्त 1 हज़ार रुपए का भुगतान किया है। यात्री ने बताया कि सेट को ठीक करने के लिए इंजीनियर को भी बुलाया गया था लेकिन इंजीनियर सीट को ठीक नहीं कर सका।
एयरलाइन नहीं जताया खेद
बताते चलें कि इस मामले में एयरलाइन ने खेद जताया है। वहीं इस पोस्ट पर यात्रियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कई यूजर्स ने पूछा है कि क्या पीड़ित को दूसरी सीट, फ्लाईट या रिफंड प्रदान किया गया है।