कम कीमत में खरीद सकते हैं नया स्मार्ट टीवी
कम कीमत में नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन पर दिए जा रहे हैं डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर काफी कम कीमत में नया स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। MI 80 cm (32 इंच) A सीरीज HD रेडी स्मार्ट Google TV पर अमेजॉन के द्वारा करीब 50 फ़ीसदी तक की छूट प्रदान की जा रही है। इस टीवी को 5 में से 4.2 स्टार की रेटिंग दी गई है।
क्या है MI 80 cm स्मार्ट टीवी की खासियत?
इस स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो HD रेडी (1366 x 768) रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर दिया गया है। HD रेडी, HDR 10 और विविड पिक्चर इंजन वाला डिस्पले दिया गया है। 1 साल की व्यापक वारंटी भी दी जा रही है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P.: ₹24,999 है। इसपर 48% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹12,999 हो जाती है। ₹630 की ईएमआई पर भी यह स्मार्ट टीवी खरीदसकते हैं।